गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मां राबिया अंसारी का निधन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की मां राबिया अंसारी 93 वर्ष का निधन आज रात में हो गया। राबिया अंसारी लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्‍कार शनिवार की दोपहर में अंसारी परिवार के कब्रिस्‍तान युसुफपुर में किया जयेगा। आज ही 29 दिसंबर को उनके पति स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी व नगरपालिका मुहम्‍मदाबाद के पूर्व चेयरमैन सुभानुल्‍लाह अंसरी का 13वीं पुण्‍यतिथि है। राबिया अंसारी की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। बडी़ तादात में लोग फाटक पहुंचकर उन्‍हे अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव, नगरपालिका मुहम्‍मदाबाद के चेयरमैन शमीम अहमद, नगरपालिका जमानियां के चेयरमैन ऐहसान जफर, नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन रेयाज अंसारी, नगर पंचायत सैदपुर के पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, विधायक डा. विरेंद्र यादव, विधायक सुभाष पासी, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, बसपा नेता अतुल राय, रामप्रकाश गुड्डू, जमाल खान,  मुन्‍नन यादव, बच्‍चा यादव, विजय सिंह यादव आदि हैं।

 
 '