Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में अब तक 281 को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ग़ाज़ीपुर जिले में इस योजना के तहत 1.86 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसमें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जायेगी। इस योजना के तहत जिले में अब तक निजी और सरकारी अस्पतालों के माध्यम से कुल 281 रोगियों का सफल इलाज हुआ है। इस योजना के तहत चयनित व्यक्ति देश मे कहीं भी अपना इलाज करा सकता है और इसमें जो परिवार चयनित होंगे उनके सभी सदस्य योजना के दायरे में आयेंगे। जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या की बात करें तो 1ण्46 लाख है। वहीं जनपद में इस योजना के तहत प्राप्त पात्रों की संख्या 1.12 लाख है। इसी को लेकर गाजीपुर में आयुष्मान योजना के तहत कुल तीन सरकारी चिकित्सालयों एवं 15 निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध किया गया है। इस योजना के लागू हो जाने से चयनित परिवार के लोगों को पांच लाख तक का इलाज मिलने से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिले में जिला चिकित्सालय पुरुष ने 19, वर्ल्ड ग्रीन हॉस्पिटल सैदपुर ने 145, आर एस हॉस्पिटल दुल्लहपुर ने 45, शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल गाज़ीपुर ने 57, सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल ने 4, गुडविल नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड ने 7, फातिमा हॉस्पिटल दिलदारनगर ने 4 मरीज का अब तक इलाज किया है। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस योजना में शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल के द्वारा अब तक कुल 4 सफल ऑपरेशन किए गए हैं जिसमें एक मरीज का एक पैर का घुटना प्रतिस्थापन है जो इस योजना के तहत यूपी का पहला ऑपरेशन हैद्य इसके अलावा उन्होंने बताया कि लोग सरकारी चिकित्सालयों में योजना का लाभ ले रहे हैं।

'