Today Breaking News

गाजीपुर: गोद लिए गांव दुल्लहपुर को श्री सिन्हा ने दिया एक और तोहफा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने क्षेत्रवासियों को एक और तोहफा दिया शनिवार  कि सुबह लिछवी एक्सप्रेस दुल्लहपुर स्टेशन पर रुकी, लोग खुशी से उछल पडे। मालुम हो कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने संसद गांव के रुप में पहला शंकर सिंह दुल्लहपुर  को ही प्रार्थिमकता के आधार पर गोद लिया था। अपने गोद लिए हुए उस गांव मे प्रथम अगमन पर उन्होनें वादा किया था कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री ने वाराणसी स्थीत जैतपुरा के विकास का निर्णय लिया है, उससे थोड़ा भी कम इस गांव सभा का विकास नही होगा। लगातर वो इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास रहते है।

साथ  ही क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को जनता तक सर्व-सुलब बनानेका प्रयास करते रहे हैं। लिछवी एक्सप्रेस दुल्लहपुर स्टापेज होने के बाद आम लोगो को विशवास हो गया है कि सशको से उपेक्षीत पडे छेत्र का भी विकास होगा मालूम हो की इससे पहले श्री सिन्हा ने इस गांव को एक ऐसा उधोग का शिलान्यास किया है जिससे परोक्- और अपरोक्ष रुप से लखो नौजवानो को रोजगार मिले गा।  इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाते ही हर हर महादेव और मनोज सिन्हा के नारे से गूंज उठा। 

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता प्रभुनाथ चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष सिंह यादव, जिला मंत्री सरोज मिश्रा, भाजयुमो जिला मंत्री मनोज यादव, मंडल उपाध्यक्ष रामप्यारे यति, व्यपार मण्डल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान हरिओम, समशाद अंसारी, भाजयुमो सदस्य चंदन राजभर, युवा नेता अमरेश पांडेय, राममानंद जायसवाल, रविन्द्र गोंड़, पारस यादव, केरा यादव, जियावन चौहान, कमलेश चौहान, रामप्रवेश चौहान, संतोष जायसवाल, युवा नेता विशाल मद्धेशिया, अशोक यादव, बैजनाथ राम, प्रमोद यादव, धनुषधारी राम, सुरेश सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश सुमन, विनय चौहान , आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया एवं संचालन भाजयुमो जिला मंत्री मनोज यादव ने किया।
'