Today Breaking News

गाजीपुर: महिला पीजी कालेज के छात्राओं ने महिला दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर रोटरी क्‍लब व इनरव्‍हील क्‍लब संयुक्‍त रूप से शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में मासिक स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत जनजागरण रैली निकाली गयी। रैली कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि नगर पालिका अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महुआबाग, मिश्रबाजार, कोतवाली, आमघाट होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्‍त हो गया। रैली में महाविद्यालय के छात्राओं ने प्‍लेकार्ड बैनर जिसपर माहवरी स्‍वच्‍छ के संदेश व बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का स्‍लोगन के साथ नारे लिखे हुए थे। 

रैली के बाद कालेज परिसर में गोष्‍ठी का अयोजन किया गया, जिसमें डा. अनुपमा सिंह ने छात्राओं व महिलाओं से आह्वाहन किया कि अब आप झिझक को छोड़कर पैड का स्‍तेमाल करें। आज भी देश की 82 प्रतिशत महिलाएं पैड का स्‍तेमाल नही करती है। जिसके कारण बहुत सी गंभीर रोगो से पीडि़त होती है। अब समाज बहुत ही जागरूक हो गया है। विद्यालय परिसर में रोटरी क्‍लब द्वारा सेनेटरी वेंडिग मशीन की स्‍थापना से आज इन्‍हे बहुत मदद मिला है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य सविता भारद्वाज ने महिला दिवस पर सभी छात्राओं को प्रेरित किया कि आप भी पीवी सिंधु साक्षी मलिक, अरूणिमा सिन्‍हा की तरह देश व विदेश में अपना नाम रोशन कर सकती है। इस मौके पर डा. अकबर आजम शंभू शरण, डा. शिवकुमार, अजय सराफा, असीत सेठ, आकशदीप, जीशान जीया, मंजू सेठ, विनीता सिंह, मधु प्रसाद, शोभा वर्मा, सुप्रोतिम बाग्‍ची आदि लोग शामिल थे। कार्यक्रम का अध्‍यक्षता रोटरी क्‍लब के अध्‍यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्‍वागत किया।

'