Today Breaking News

गाजीपुर: कुंभ के चलते जिले में रसोई गैस सिलेंडर का भीषण अकाल, लोग बेहाल, ब्लैक में दूने दाम पर बेचा जा रहा सिलेंडर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रसोई गैस को लेकर भाजपाई अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वहीं पूरे जिले में रसोई गैस सिलेंडर का अघोषित भीषण अकाल पड़ गया है। हजारों लोग अपनी बुकिंग कराकर गैस एजेंसी व गोदामों का चक्‍कर काट रहे हैं। गैस एजेंसी के मालिकों का कहना है कि प्रयागराज में लगे कुंभ में जिले का सारा कोटा चला गया है इस लिए केवल 15-20 प्रतिशत ही सप्‍लाई आ रही है जिसके चलते सिलेंडर उपलब्‍ध नही है। होली का त्‍योहार एकदम नजदीक आ गया है जिसकी वजह से रसोई गैस सिलेंडर की मारामारी पूरे जिले में हो रही है। गृहणिया रसोई गैस के लिए सरकार को कोस रही हैं। अघोषित अकाल के चलते सिलेंडर ब्‍लैक करने वालों की चांदी कट रही है। वह एक सिलेंडर पर दाम के अलावा करीब आठ सौ रुपये ब्‍लैक में बेच रहे हैं। इस संदर्भ में जिलापूर्तिअधिकारी कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि जिला प्रशासन को सिलेंडर संकट के बारे में जानकारी है आज ही इंडेन गैस के रिजनल मैनेजर से जिलाधिकारी के बालाजी ने वार्ता किया है शीघ्र ही यह संकट खत्‍म हो जायेगा।

'