Today Breaking News

गाजीपुर: सपा के कुछ चमचे मुझे गरिया रहे: निरहुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा में शामिल होने और आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने ऐलान के बाद जहां सपाई दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के खिलाफ आग उगल रहे हैं, वहीं निरहुआ भी अब उन्‍हें जवाब देने में कोई हिचक नहीं दिखा रहा है। सोशल मीडिया के जरिये निरहू सपाइयों पर पलटवार कर रहे हैं। उनका कहना है- समाजवादी पार्टी के कुछ चमचे मुझे गाली दे रहे हैं, लेकिन कितने ‘चौकीदार’ मेरे साथ हैं। उन चमचों को जवाब देने के लिए। मुझे उम्‍मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि आजमगढ़ में कमल खिलेगा। जय श्री राम। निरहुआ अखिलेश यादव पर भी मुखर हैं।

एक ट्विट कर उन्‍होंने कहा- आजमगढ़ का चौकीदार, अब होगी टोटी चोर की हार। जय श्री राम। दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने साथी कलाकार रवि किशन को गोरखपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्‍मीदवार बनने पर बधाई दी है। मालूम हो कि भोजपुरी फिल्‍मों के इन दोनों सुपर स्‍टार के शामिल होने के बाद भाजपा उन्‍हें चुनाव मैदान में उतार रही है। निरहुआ मूलत: गाजीपुर के सादात क्षेत्र के टडवा गांव के रहने वाले हैं, जबकि रवि किशन जौनपुर के रहवइया हैं। जाहिर है कि भाजपा इन्‍हें उम्‍मीदवार बनाकर पूर्वांचल में अपनी फिजा बनाना चाहती है। वैसे रवि किशन पिछले संसदीय चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लड़े थे। निरहुआ भी सपा के करीब रहे हैं। प्रदेश की पूर्व अखिलेश सरकार उन्‍हें यश भारती से सम्‍मानित भी की थी। यही वजह है कि उनके भाजपा में जाने से सपाई बेहद खफा हैं।

'