गाजीपुर: नकल रोकने के नाम पर शिक्षकों व प्रबंधकों के साथ अधिकारियों का तांडव नही किया जायेगा बर्दास्त- अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि नकल रोकने के नाम पर शिक्षकों और कालेज के प्रबंधकों के साथ प्रशासन के द्वारा तांडव किया जा रहा है। उसकी मैं घोर निंदा करता हूं। इस तांडव में लगे अधिकारियों के खिलाफ वह सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे। सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि डीएलएड बीटीसी परीक्षा में डायट प्राचार्य राकेश सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जाकर जिस तरह से तांडव किया जा रहा है यह निंदनीय है। उन्होने कहा कि परीक्षा में नकल रोकने की बात का वह भी पक्षधर है लेकिन नकल रोकने के नाम पर पूर्वाग्रसित होकर किसी विशेष वर्ग व जाति के स्कूलों पर जाकर कानून से हटकर कार्य करेंगे तो इसका विरोध हम करेंगे।
उन्होने कहा कि केदार इंटर कालेज बिलईचियां में जो अधिकारियों द्वारा तांडव किया जा रहा है वह बर्दास्त के बाहर है। उन्होने कहा कि यह कोई कानून अधिकारियों को यह अधिकार नही देता है कि विद्यालय के आलमारी का ताला तोड़कर उसकी जमा तलाशी लें व शिक्षकों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करें। श्री अंसारी ने कहा कि मौके पर उपस्थित लोगों ने सारे तांडव का वीडियो रिकार्डिंग किया है। इस रिकार्डिग के आधार पर वह अदालत में जाकर न्याय की गुहार लगायेंगे। सांसद श्री अंसारी ने कहा कि ये अधिकारी सेंटर बनाने में पैसा लेते हैं, पैसा न मिलने पर स्कूलों का नाम परीक्षा केंद्रों से हट जाता है। नकल की असली वजह घुसखोर अधिकारी हैं, जो कालेज के प्रबंधक पैसा देते हैं वहां पर छापा नही पड़ता है और जो नही देते हैं उनके यहां तांडव किया जाता है।