Today Breaking News

गाजीपुर: हमीद सेतु का शुरू हुआ मरम्मत कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा नदी पर बने हमीद सेतु के पिलर संख्या एक व दो के बीच ज्वाईंटर नंबर चार के खिसके रोलर बेयरिग का मंगलवार की देर शाम से मरम्मत कार्य शुरू हो गया। गुजरात की कंपनी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। करीब दो सप्ताह तक यह कार्य चलेगा। इंजीनियर के अनुसार अगले शुक्रवार से मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक सभी तरह के वाहनों पर पूर्णतया रोक रहेगी।

बताया गया कि पुराने हो चुके सभी रोलर बेयरिग को बदला जाना है। वैसे अभी दो दिनों तक फिलहाल ड्रिल मशीन से पुल में होल करने एवं उसके बाद शटरिग के सामानों को सेट किया जाएगा। इसके बाद स्पैन लिफ्टिग का काम चलेगा। इस दौरान पैदल को छोड़ सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। वैसे यह सेतु इस वर्ष अब तक तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। बता दें कि बीते मार्च माह से पुल के दोनों तरफ हाइटगेज बैरियर लगाकर भारी कामर्शियल ट्रक, बस, ट्रेलरों आदि का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है।
 
अभी फिलहाल ज्वाइंटर नंबर चार के खिसके रोलर बेयरिग का मरम्मत कार्य शुरू हुआ है। इसे पूर्ण करने के बाद ही आगे क्या किया जाएगा इसके बारे में बाद में ही बताया जा सकता है।
'