Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेन में चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर औड़िहार जंक्शन पर शुक्रवार को दोपहर बुर्का पहनी दो महिला चोरों को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। पकड़ी गई दोनों महिलाओं की तलाशी महिला सिपाही द्वारा लेने पर उनके पास से चोरी का मंगलसूत्र व झुमका बरामद हुआ। पूछताछ में बुर्का पहनी महिलाओं ने अपना नाम व पता मऊ के सदर कोतवाली के मिर्जा हाजीपुर मोहल्ला निवासी नेहा खातून पत्नी नन्हे व सकीना पत्नी साईं बताया। उनके खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। 

आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार को गाड़ी संख्या 15018 में बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धूपुर निवासी चंपा देवी पत्नी सेचू माली यात्रा कर रही थी। उन्हें मुंबई जाना था। दुल्लहपुर स्टेशन से वह ट्रेन में चढ़ी। उनके पास बुर्का पहनकर बैठी दो महिलाओं ने उनके मंगलसूत्र व झुमका पर हाथ साफ कर दिया और ट्रेन में दूसरी तरफ चली गई। कुछ देर बाद चंपा को मंगलसूत्र व झुमका गायब होने का अहसास हुआ तो परेशान हो गईं। 

औड़िहार जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर उन्होंने दो अज्ञात बुर्का पहनी महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी। तभी से हम खोजबीन कर रहे थे। दोपहर में प्लेटफार्म पर बुर्का पहनी दो संदिग्ध महिलाएं दिखीं तो उनसे पूछताछ की गई और तलाशी ली गई। झुमका व मंगलसूत्र बरामद होने के बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। दोनों काफी दिनों से चोरी करती हैं। इनके खिलाफ जीआरपी मऊ में मुकदमा दर्ज है। पकड़ने वाली टीम में जीआरपी औड़िहार के प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार साहनी, महिला कांस्टेबल उर्मिला सक्सेना आदि मौजूद थे।

'