Today Breaking News

गाजीपुर: सीडीओ के फरमान का कर्मचारी संघ ने किया विरोध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 23 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जनपद में आगमन को लेकर सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने विकास भवन के 19 विभागो को निर्देश दिया है कि रविवार के दिन सभी कार्यालय खुले रहेगे। कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में रखे सभी फाईलो को साफ-सुथरा रख ले और आलमारी पर अपने-अपने पटल के नाम की एक लिस्‍ट अनिवार्य रूप से चिपका दें। इसी को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के कर्मचारी विरोध में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियो का कहना है कि मुख्‍य विकास अधिकारी कर्मचारियो को प्रताडित कर रहें है। उन्‍होने कहा कि उत्‍त्‍र प्रदेश सरकार निर्देश है कि छुट्टी के दिनो  में कार्यालय नही खुलेंगे, यदि छूट्टी के दिन भी कर्यालय खुलते है तो दण्डित किया जायेगा। 

अब कर्मचारी किसके आदेशो का पालन करेंगे, बल्कि कर्मचारी तो आ गये है लेकिन अधिकारीगण नदारत है। इस पर कर्मचारी नेता मांधाता सिंह ने कहा कि सीडीओ साहब हाथ में झाडू लेकर फोटो खिचवाते है और खानापूर्ति करके चलें जाते है। कर्मचारीगण तो अपने कार्यालय की सफाई करते ही रहते है। इस मौके पर गुलाब यादव, राधेश्‍याम यादव, सुरेश यादव, राजबहादूर, शिवप्रकाश त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, मृत्‍युंजय सिंह, निर्मला यादव, पूजा जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, ऋतु राय, बबुआ यादव, जितेंद्र नाथ यादव, मनोज सिंह, रवि सिंह, सविता सिंह, पूनम सिंह, विनोद यादव, हीरा यादव, अभिषेक राय, अशोक राय, जयप्रकाश तिवारी, अजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय यादव, नीरज सिंह, विनय उपाध्‍याय, महमूद अंसारी, रोशन लाल, अनिल कुमार, रविशंकर कुशवाहा, राजेश श्रीवास्‍तव, हरिकेश जायसवाल, जयप्रकश, संदीप शर्मा आदि लोग रहें। कार्यक्रम का संचालन योगेश श्रीवास्‍तव व अध्‍यक्षता विजयशंकर राय ने किया।

'