Today Breaking News

गाजीपुर: योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में काशी की हुई बल्ले -बल्ले, गाजीपुर को ठेंगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीएम योगी के मंत्रिमंडल की विस्तार की चर्चा पूर्वांचल में जोरो पर है कि वाराणसी जिले के विधायको का राजभवन में बल्ले-बल्ले रहा वहीं गाजीपुर के विधायको व एमएलसी को मायूस होना पड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से लंबे समय से सक्रिय रहे भाजपा विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तारर में नई जिम्मेीदारियां दी गई हैं। योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में एक बार फिर वाराणसी ने बाजी मारी है। इसमें शहर उत्तरी से दो बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता रवींद्र जायसवाल को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है तो यहीं से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे अनिल राजभर का प्रमोशन कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। 
वहीं गाजीपुर जनपद को योगी जी के आशीर्वाद से वंचित होना पड़ा। गाजीपुर में तीन विधायक अलका राय, सुनीता सिंह व डा. संगीता बलवंत और एक एमएलसी विशाल सिंह चंचल है। लेकिन किसी को भी मंत्रिमंडल विस्तािर में जगह नही मिल पायी। इसकी चर्चा पूरे जिले में जोरो पर है। इस संदर्भ में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्त व ने बताया कि हमारे लगभग साढे तीन सौ विधायक है और 60 लोगो को ही मं‍त्री बनाया जा सकता है। भविष्य में गाजीपुर जनपद पर भी विचार होगा। राजनीतिक गलियारो में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में रेल राज्यह मंत्री की हार से भाजपा का हाईकमान काफी नाराज है, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है।

'