Today Breaking News

UPSSSC : 672 पदों पर भर्ती में होगी Pre और Mains परीक्षा


गाजीपुर न्यूज़ टीम, UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के 672 पदों की भर्ती परीक्षा प्री (प्रारंभिक) और मेंस (मुख्य) परीक्षा कराएगी। आयोग की इस तरह की यह पहली परीक्षा है। प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्र ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, आपूर्ति निरीक्षक, मार्केटिंग इंस्पेक्टर व सहायक चकबंदी अधिकारी 672 पद हैं। इसके लिए 11.25 लाख ने आवेदन किए हैं। अधिकारी स्तर की परीक्षा होने के चलते शासन से इसे प्री व मेंस परीक्षा कराने की अनुमति मांगी थी।

इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके आधार पर यह परीक्षा कराई जा रही है। लिखित परीक्षा (प्रारंभिक) अर्हकारी होगी। इसके अंक मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किए जाएंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से निकाले जा सकते हैं।

'