Today Breaking News

गाजीपुर: कर्मचारियों को बंधक बनाकर उपकेंद्र पर प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर कर्मचारियों की मनमानी से आक्रोशित सोनियापार गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को अनौनी विद्युत उपकेंद्र पर चार कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक कर्मचारियों को बंधक बनाए रखा। बाद में अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने फोन से आश्वासन दिया कि छह बजे तक आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और कर्मचारियों को मुक्त किया।

सोनियापार गांव में ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पहले जल गया था। तीन दिन पहले नया ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं किया गया। ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों से कई बार कही। अवर अभियंता नत्थू राम को भी कई बार काल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। तीन दिनों तक अंधेरे से ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। करीब दो दर्जन ग्रामीण तीसरे पहर ढाई बजे अनौनी स्थित उपकेंद्र पर पहुंचे तो चार कर्मचारी अंदर मौजूद थे। ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजा बंदकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और प्रदर्शन करने लगे। 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री प्रमोदनाथ ने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर आपूर्ति बहाल नहीं कराई जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे बिजली विभाग के अधिकारी परेशान हो गए। अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने प्रमोदनाथ के मोबाइल पर फोनकर भरोसा दिया कि शाम छह बजे तक ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। तब ग्रामीण माने और वापस गए। प्रदर्शनकारियों में रत्नेश दुबे, अजेश यादव, अवनीश कुमार, श्रवण यादव, रामअतवार, अमरजीत यादव, बृजेश कुमार, राजून, गोलू आदि थे।

'