Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा में बढ़ाव जारी, अभी थमने के संकेत नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा में बढ़ाव जारी है। जिला मुख्यालय पर सोमवार की दोपहर तक जलस्तर 63.59 मीटर पहुंच गया था। इस बढ़ाव के चलते तटीय गांवों, बस्तियों में पानी घुस गया है। वहां के लोग महिलाओं, बच्चों, बजुर्गों सहित मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं। कई जगह खेत में खड़ी फसल भी पानी में डूब गई है। गंगा के पानी का दबाव गोमती नदी पर भी पड़ा है। उसके तटीय लोग भी बाढ़ के खतरे से निपटने में जुट गए हैं। प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रभावित तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदारों को हालात पर बराबर नजर रखने के लिए डीएम के बालाजी ने कहा है। बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।

सिंचाई विभाग (बाढ़) के एक्सईएन राजेश शर्मा ने बताया कि गंगा प्रति घंटा डेढ़ सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। ऊपर प्रयागराज में भी गंगा-यमुना में बढ़ाव की रफ्तार प्रतिघंटा दो सेंटीमीटर है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में गाजीपुर में दो-तीन दिन गंगा के बढ़ने की उम्मीद है। वैसे मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा है, लेकिन  हरिद्वार, नरोरा और कानपुर बैराज से छोड़ा गया पानी का दबाव रहेगा।मालूम हो कि गाजीपुर में गंगा रविवार की सुबह ही खतरे के निशान को पार कर गईं थीं। खतरा का निशान 63.10 मीटर है।

'