Today Breaking News

गाजीपुर: स्टेशन को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर रेलवे द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों सहित आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से रेल यात्रियों को जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने ट्रेन, प्लेटफार्म व सर्कुलेटिग एरिया को सुंदर और स्वच्छ रखने का यात्रियों से आह्वान किया। कहां की पूरे भारत में स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है। इसलिए इस अभियान में हम सभी को भी जुड़ कर गंदगी को दूर भगाना चाहिए। इस दौरान सभी ने स्टेशन को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया।

उप स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि 16 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में स्वच्छता रैली निकाली गई। 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान हर रोज विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही समय-समय पर पूछताछ काउंटर के माध्यम से स्टेशन परिसर में कूड़ा-कचरा नहीं फेंकने व उसे साफ-सुथरा रखने की अपील की जा रही है, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें। रैली में जीआरपी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, आरपीएफ उप निरीक्षक लल्लन सिंह, कवीन्द्र कुमार, बुकिग सुपरवाइजर बलिराम प्रसाद, विजय बहादुर, लव कुश मिश्रा, जेपी यादव आदि थे।
'