Today Breaking News

गाजीपुर: अगलगी की घटनाओं से निपटने का लिया प्रशिक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, दिलदारनगर अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे विभाग कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दानापुर मंडल के मैकेनिकल विभाग की टीम ने कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र को चलाने का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण मैकेनिकल विभाग के टेक्निशियन राजकिशोर सिंह ने दिया। उन्होंने कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने तथा उसके उपयोग के बारे में बताया। कहा कि अगलगी की घटना पर कर्मचारियों को घबराना नहीं चाहिए। 

अग्निशमन यंत्र के ऊपर लगे क्लिप को निकालकर आग लगे हुए स्थान पर बिना रुके उपयोग करना चाहिए। इस मशीन में डीसीपी ड्राई केमिकल पाउडर छह किलो तथा गैस कार्टेज कार्बन डाई ऑक्साइड 120 ग्राम होता है जिसके प्रेशर से डीसीपी बाहर निकलता है और आग को ढक लेता है। स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान, उप स्टेशन अधीक्षक जमालुद्दीन, सुभाष कुमार, राकेश कुमार, सुख सागर, उमेश कुमार व लवकुश मिश्रा आदि थे।

'