Today Breaking News

गाजीपुर: बीटीसी परीक्षा में आदर्श सेवा इंटर कालेज अंधऊ में पकड़ा फोटो स्टेट हल प्रश्न पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीटीसी परीक्षा में नकल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने के लिए उप निदेशक/डायट प्राचार्य सैदपुर राकेश सिंह ने कमर कस लिया है। गुरुवार को अपने कार्यशैली के अनुसार आदर्श सेवा इंटर कालेज घासीपुरा अंधऊ में दूसरी पाली में छापा मारा और कक्ष निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कक्ष में चले गये। कक्ष निरीक्षक को उन्‍होने फोटो स्‍टेट नकल सामग्री के साथ पकड़ा। नकल सामग्री में पकड़ी गयी फोटो स्‍टेट कापी में शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रकाशक के प्रथम और द्वितीय प्रश्‍न पत्र का उत्‍तर लिखा हुआ था। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए राकेश सिंह ने स्‍टेटिक मजिस्‍ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्‍मदाबाद राघवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि कालेज के प्रिंसिपल व क्लर्क के विरुद्ध कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायें और परीक्षा को निरस्‍त करते हुए आवश्‍यक कार्रवाई करें। राकेश सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि बीटीसी परीक्षा में नकल को रोकने के लिए हम कृत संकप्लित हैं किसी भी दशा में किसी को भी भ्रष्‍टाचार करने की कोई छूट नही है। जो नकल माफिया गड़बड़ी करेगा वह जायेगा जेल।

'