Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने जताया विरोध, की नारेबाजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां अनुदानित महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के बैनर तले हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतू सिंह के नेतृत्व में शिक्षक महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर काली पट्टी बांधकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर शिक्षक संघ की अध्यक्ष डा नीतू सिंह ने सरकार के उदासीनता पर रोष जताते हुए कहा कि विनिमियतिकरण तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार वेतन के साथ न्यायालय द्वारा पारित न्यूनतम वेतनमान का क्रियावयन नहीं किया जाता। आंदोलन चलाने के लिये आगे भी रणनीति तैयार की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार की ढुलमुल निति रवैये से हर कोई आजिज आ चूका है। इसलिए अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत कार्यरत शिक्षक अपनी मांग को लेकर आगे भी धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होंगे। विरुद्ध प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने महाविद्याल प्राचार्य डॉ शरद कुमार को 3 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव ,डॉ अंगद तिवारी,डॉ संजय राय,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ मातेश्वरी सिंह,डॉ अरुण कुमार सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

'