Today Breaking News

पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी रखी हुई है. इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम को ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली परफॉर्मेंस ग्रांट में 107 करोड़ रुपये के सरकारी धन की बंदरबाट में पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत विजिलेंस टीम ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. टीम ने कमेटी में शामिल अपर निदेशक (प्रशासन) राजेंद्र सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी पंचायतीराज केशव सिंह, अपर निदेशक (पंचायत) एसके पटेल बतौर सदस्य और उप निदेशक (पंचायत) गिरीश चन्द्र रजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी भी जांच टीम के राडार पर है. बता दें कि इससे पहले अपर निदेशकों समेत 12 अफसरों को निलंबित कर दिया गया था

'