Today Breaking News

गाजीपुर: प्रभारी सीडीपीओ व आठ सुपरवाइजर की कुर्सियां खाली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुबिहां प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद अधिकारी व कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। समय से कार्यालय न आना उनकी आदत बन गई है। बाराचवर बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मंगलवार को गाजीपुर न्यूज़ टीम 12 बजे पहुंची तो प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी की कुर्सी खाली मिली। बताया गया कि वह मुहम्मदाबाद गईं हैं। वहीं कार्यालय पर कोई सुपरवाइजर भी मौजूद नहीं थीं। एक कर्मी ओमप्रकाश मिले जिन्होंने बताया कि हमें कार्यालय खोलने व बंद करने के लिए रखा गया है।

बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रभारी सीडीपीओ सहित सुपरवाइजर सुशीला देवी, अभय सिंह, नागमती चतुर्वेदी, किरन दुबे, सस्वती देवी, सोनामती देवी, प्रर्मिला सिंह आदि सुपरवाइजरों की तैनाती है। दोपहर 12 बजे कोई मौजूद नहीं था। छह माह पहले सीडीपीओ रजिया बेगम का स्थानांतरण हो गया था, उसके बाद से फूलमती भारती प्रभारी सीडीपीओ पद पर तैनात हैं। बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में स्थित इस कार्यालय का भवन साफ-सफाई के अभाव में जर्जर हो गया है। दरवाजा व खिड़कियां टूट चुकी हैं। दीवारों में दरार पड़ गया है। छज्जा टूटकर गिर रहा है। वहीं बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। बोर्ड, तार व वायरिग खराब हो गया है।
'