गाजीपुर: 251 रंगरुट अरक्षी बने सिपाही, डीएम ने दिलाई शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस लाईन परिसर में 251 रंगरुट आरक्षियों को पासिंग आउट परेड कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने प्रशिक्षणरत् रिक्रूटस का दीक्षांत परेड समारोह में परेड का सलामी लिये और प्रशिक्षणरत् रंगरुटों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर शपथ दिलया गया।
251 रंगरुट गोरखपुर से सात माह पहले गाजीपुर पुलिस लाईन में प्रशिक्षण के लिए आये थे। जिनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सोमवार को दीक्षांत परेड कार्यक्रम के बाद सभी रंगरुट अब सिपाही बन गये जिन्हे गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी तथा सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी एवं एडीएम राजेश सिंह मौजूद थे।