Today Breaking News

5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स

ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है.

ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है. Reno 3 और Pro वेरिएंट के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिशिंग, 12GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. Reno 3 Pro में पंच-होल डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर भी मौजूद है. वहीं, Reno 3 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले और  MediaTek Dimensity 1000L प्रोसेसर दिया गया है.  


ओप्पो ने Reno 3 की कीमत 8GB/128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,399 (लगभग 34,600 रुपये) और 12GB/128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,699 (लगभग 37,600 रुपये) रखी है. वहीं, Reno 3 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,999 (लगभग 40,600 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (लगभग 45,600 रुपये) रखी गई है.

दोनों ही हैंडसेट्स मूनलाइट वाइट, मूनलाइट ब्लैक, ब्लूस्टारी नाइट और सनराइज इंप्रेशन कलर ऑप्शन में आएंगे. साथ ही यहां Reno 3 Pro का एक क्लासिक ब्लू कलर वेरिएंट भी है, इसकी कीमत RMB 4,199 (लगभग 42,600 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 8GB/128GB वेरिएंट की है. फिलहाल भारत में इन दोनों की लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


OPPO Reno 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 1000L प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फिलहाल Reno 3 के स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आधिकारिक तस्वीरों में वॉटरड्रॉप नॉच को देखा जा सकता है.

'