Today Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के नेतृत्व में काशी पहुंची गंगा यात्रा का भव्य स्वागत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया से कानपुर के लिए निकली गंगा यात्रा मंगलवार की दोपहर वाराणसी पहुंची। गाजीपुर-वाराणसी सीमा पर स्थित रजवाड़ी में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के नेतृत्व खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कर रहे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे। टोल प्लाजा पर पहले से मौजूद सैकड़ों लोगों को केशव प्रसाद ने संबोधित भी किया और गंगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को दोहराया। रजवाड़ी सनदहा तिराहा तक लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

गाजीपुर सीमा से वाराणसी में प्रवेश करते ही रजवाड़ी टोल प्लाजा के पास गंगा यात्रा का फूल मालाओं और गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतीकात्मक गंगा आरती भी की। रजवाड़ी से गंगा यात्रा के आगे-आगे स्वच्छता का संदेश दे रहे स्लोगन लिखे टी शर्ट पहने मोटरसाइकिल दस्ता के लोग भी चलते रहे।


इससे पहले मंगलवार की सुबह खराब मौसम के बीच गाजीपुर के सर्किट हाउस से गंगा यात्रा भव्य जुलूस के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा कलेक्टर घाट पहुंची। गंगा घाट पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव ने पूजा पाठ किया। ढोल नगाड़ों के बीच कलेक्टर घाट से यात्रा देवकली और सैदपुर के लिए निकली। सैदपुर के बाद वाराणसी गाजीपुर सीमा पर स्थित रजवाड़ी से यात्रा काशी में प्रवेश की। यात्रा कैथी, चौबेपुर, चिरईगांव रिंग रोड, आशापुर चौराहा, पहड़िया मंडी, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, गोलगड्डा होते हुए भैंसासुर घाट आएगी। इस दौरान जगह-जगह स्वागत होगा।

भैंसासुर घाट पर गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनसभा होगी। शाम में यात्रा दशाश्वमेध घाट रवाना होगी। यहां गंगा आरती में लोग शिरकत करेंगे। बुधवार की सुबह गंगा यात्रा सर्किट हाउस से चौकाघाट व सिगरा होते हुए अस्सी घाट पहुंचेगी। यहां 8:45 से 9:15 बजे तक सुबहे बनारस की ओर से आयोजित अर्चन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गंगा यात्रा जल मार्ग से रामनगर किला चौक पहुंचने के बाद प्रभु नारायण इंटर कॉलेज पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके  बाद सिंघापुर तिराहा से होते हुए गंगा यात्रा अखरी चौराहा प्रस्थान करेगी। गंगा यात्रा का अखरी चौराहा और बच्छांव में स्कूली बच्चे मानव शृंखला बनाकर स्वागत करेंगे।


'