Today Breaking News

गाजीपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय सत्र 2020-21 के 40 सीटों के लिए 2979 छात्रों ने दी परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई। कुल 40 सीटों के लिए 2979 बच्चों ने परीक्षा दी। आधा दर्जन केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा में 727 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। कदाचार के साथ परीक्षा होने से सभी ने राहत की सांस ली।


जिले में कुछ छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, लुर्दस कान्वेन्ट बालिका इंटर कालेज, एमजेआरपी व शाहफैज पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इन केंद्रों पर कुल तीन हजार 706 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से दो हजार 979 बच्चे परीक्षा में बैठे और 727 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने अभिभावकों के साथ केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। 


बच्चों को चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया। सभी केंद्रों पर एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे जिनकी देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एकरामुल सिद्धिकी ने सभी केंद्रों का दौरा किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। विद्यालय में कक्षा छह की कुल 40 सीटें हैं। एक सीट पर लगभग 75 दावेदार हैं। मार्च के अंत तक परिणाम आने की संभावना है। सफल बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
'