Today Breaking News

गाजीपुर: जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार शेरपुर में तीन माह से ठप पड़ा है विकास कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार स्थानीय ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर का खाता संचालन नहीं होने से पिछले तीन माह से विकास कार्य ठप है। अन्य प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ रहा है।

बाढ़ व बारिश के चलते सम्पर्क मार्ग टूट चुका है। इससे प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में बेहद रोष है। इस ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान मंजू राय का पिछले अगस्त माह में आकस्मिक निधन हो गया था। बाद में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर ठप पड़े विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एकल खाता संचालन के लिए ग्रामसभा सदस्य चंद्रभूषण राय को नामित कर खाता संचालन करने का निर्देश दिया था। लेकिन नामित सदस्य विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं लेने के चलते नाराज ग्रामसभा सदस्यों ने इनकी जगह किसी अन्य सदस्य को नामित करने की मांग तत्कालीन जिलाधिकारी से की थी, लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी के.बालाजी ने अन्य सदस्य को नामित करने में कोई रुचि नहीं दिखायी। 


जिलाधिकारी के इस रवैए से क्षुब्ध ग्राम पंचायत सदस्य उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर इस ग्राम पंचायत में ठप पड़े कार्यों को पुन: शुरू करने के बावत महिला आरक्षण के तहत किसी महिला सदस्य को नामित करने की अपील की, जिसपर उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर किसी महिला सदस्य को एकल खाता संचालन के लिए निर्देश दिया। इस क्रम में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम सभा सदस्यों की खुली बैठक में महिला सदस्य उमलेश उपाध्याय को सर्वसम्मत से एकल खाता संचालन के लिए कार्य वाहक प्रधान चुनी गई। इसके बावजूद अभी तक खाता संचालन शुरू नहीं होने से इस बड़ी ग्राम सभा में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है।


लगभग दो माह पूर्व आयी बाढ़ तथा वर्षा के चलते ग्राम पंचायत के अधिकांश संपर्क मार्ग टूट जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शासन-प्रशासन की ओर से जनहित में योजनाओं व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने, ग्रामीण काफी हलकान हैं। इस समस्या के संबंध में प्रभारी बीडीओ रामविलास यादव ने बताया कि एकल खाता संचालन के लिए चयनित सदस्य का हस्तांक्षर प्रमाणित करने के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। संस्तुति मिलते ही इस गांव पंचायत का खाता का संचालन शुरू कर विकास कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
'