गाजीपुर: पीट-पीटकर सिपाही की हत्या, नहर किनारे मिला शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना जमानिया थाना क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष जमानिया राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बरुईन गांव के रहने वाले नागेंद्र यादव उर्फ सिपाही (38) का शव आज गांव के बाहर नहर की पटरी के किनारे पाया गया। शव देखने प्रतीत हो रहा है कि उसकी बुरी तरह से पिटाई कर मौत के घाट उतारा गया है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या मामले में नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पेशे से ड्राइवर नागेंद्र उर्फ सिपाही और उसके कुछ साथियों की बीती रात मोबाइल चोरी के आरोप में किसी से नोकझोंक हुई थी। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने नागेंद्र उर्फ सिपाही की बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। वारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।