Today Breaking News

गाजीपुर: लूट की वारदात के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा लूट/चोरी की घटना में वांछित 03अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक पाण्डेय, नीरज यादव उर्फ सोनू और विकास यादव शामिल है। पुलिस ने बताया कि 11.01.2020 को थाना कोतवाली के लंका क्षेत्र से 01 मोटरसाइकिल चोरी की गई थी।जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 17/2020 धारा 379भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। पुनः दिनांक 19.01.2020 को थाना कोतवाली के बुजुर्गा क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट का प्रयास किया गया था। 


लूट के प्रयास के दौरान ही एक अभियुक्त विकास यादव पकड़ लिया गया था । अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उपरोक्त अन्य अभियुक्तों की चोरी की घटना तथा लूट की घटना के प्रयास में संलिप्ता पायी गई। लूट की घटना के प्रयास के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 26/2020 धारा 393 भादवि पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । जिसके क्रम में आज थाना कोतवाली के उ0नि0 मय पुलिस बल के साथ देख-भाल क्षेत्र व रात्रि गस्त में रौजा तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली की संबंधित वांछित अभियुक्तगण जमानिया मोड़ तिराहे पर खड़े हैं। 


सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उ0नि0 आशुतोष शुक्ला मय हमराहीयान जमानिया मोड पहुंचकर देखा कि वहां पर दो व्यक्ति खड़े हैं। पुलिस टीम द्वारा छिपते छिपाते हुए नजदीक पहुंचकर एकबारगी दौड़ाकर पकड़ लिया गया। अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक चाकू बरामद हुआ। एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। 

 
 '