गाजीपुर: स्टेट चैंपियनशिप में गाजीपुर की प्रतिभाओं ने हासिल किया एक स्वर्ण और दो रजत पदक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अग्रवाल कालेज मोती नगर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 13 से 16 जनवरी तक "ओपन यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020" में जनपद गाज़ीपुर से 8 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रतिभाग कर जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। जिला सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गाज़ीपुर से टीम कोच सत्यदेव पांडेय को नियुक्त किया गया था और प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नेशनल रैफरी विपिन सिंह यादव को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सी. के. शर्मा जी के द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में 40 जिलों से 600 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गाज़ीपुर जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक तीन रजत पदक और पांच कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया पदक विजेता खिलाड़ियों में क्रमशः स्वर्ण पदक विजेता- कृति सिंह पुत्री अमोल विक्रम सिंह सब जूनियर वर्ग के 46 किलोग्राम भारवर्ग मे, रजत पदक विजेता-इलमा आफरीन बालिका के कैडेट वर्ग के 29 भारवर्ग में, महादेव कैडेट वर्ग के 33 किलोग्राम भारवर्ग में, मोहम्मद एहतेशाम कमाल सब जूनियर वर्ग के 38 किलोग्राम भार वर्ग में व कास्य पदक विजेता में नगमा परवीन, देवेन्द्र नाथ, प्रदुमन, काजल ने शानदार प्रदर्शन किया। डिस्ट्रिक्ट गाज़ीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्लाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, प्रशिक्षक मनोज कुमार, सुशील गुप्ता, अभिभावक अमोल विक्रम सिंह, फ़ैसल कमाल सिद्दीकी सहित इत्यादि लोगो ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बधाई और ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।