Today Breaking News

गाजीपुर: एसपी ने लगाई थानेदारों की क्लास, अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन के दौरान वहां पर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी डा0ओमप्रकाश सिंह द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय । थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। 


गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें व उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया तथा यह भी निर्देश दिया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए।


 
 '