Today Breaking News

गाजीपुर: 48 केंद्रों पर आज 33 हजार परीक्षार्थी देंगे UPTET की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के 48 परीक्षा केंद्रों पर आज बुधवार को लगभग 33 हजार परीक्षार्थी UPTET की परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। दो पालियों में परीक्षा होगी और प्रत्येक केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक, एक शासन व एक शिक्षा विभाग के होंगे। 48 में नौ तहसील व 39 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के पास हैं। डीएम के निर्देशानुसार काफी सख्त व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे।

परीक्षाíथयों को परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक होगी, इसमें 23 हजार व दूसरी पाली दोपहर दो से शाम 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 10 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। शासन द्वारा निर्धारित किए गए प्रपत्रों को साथ लाना अनिवार्य है। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।


पांच जोनल व नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
परीक्षा की शुचिता कायम रखने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। इसके लिए नौ सेक्टर, पांच जोनल व 48 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा 96 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं, प्रत्येक केंद्र पर दो-दो रहेंगे। इतना ही नहीं 16 सचल दल भी बनाए गए हैं। वहीं केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसर्किमयों की भी तैनाती रहेगी।

पारदर्शी व नकलविहीन परीक्षा संपन्न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, सचल दल भ्रमणशील रहेंगे, जो परीक्षा की निगरानी करते रहेंगे।- डा. ओमप्रकाश राय, जिला विद्यालय निरीक्षक।

'