गाजीपुर: गंगा यात्रा के स्वागत स्थानों का डीएम ने लिया जायजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में गंगा यात्रा के भव्य स्वागत के लिए जिला प्रशासन व्यापक तरीके से तैयारी कर रहा है। इसी के तहत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गंगा घाटों व विभिन्न स्वागत स्थानों का निरीक्षण किया। डीएम ने डीपीआरओ को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को संबंधित सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बयेपुर देवकली, चोचकपुर, नंदगंज में गंगा यात्रा के स्वागत स्थान का जायजा लिया। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख बाजारों एवं सड़क पर कूड़ों आदि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि चोचकपुर से नंदगंज को जाने वाली सड़क की स्थिति ठीक नहीं है इसको प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को चेताया कि तैयारी में कहीं से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का कहा।