Today Breaking News

गाजीपुर: वाराणसी-गाजीपुर और मऊ रेल खण्ड पर मेगा ब्लाक समाप्त, चलेंगी ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी-बलिया एवं मऊ रेल खण्ड पर ट्रेनों का परिचालन 21 जनवरी से पूर्ववत हो जायेगा। वाराणसी सिटी में लिया गया ब्लाक मंगलवार से हट जायेगा। पांच दिनों तक काफी परेशानी झेलने वाले यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा परेशानी पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है, क्योंकि दो ही रेल खण्ड पर करीब आधा दर्जन पैसेंजर टे्रनों को निरस्त कर दिया गया था। वाराणसी सिटी स्टेशन पर रीमॉडलिंग और ट्रैक मरम्मत के चलते 16 से 20 जनवरी तक के लिए ब्लाक लिया गया था। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया था। 


कुछ ट्रेनें निरस्त भी कर दी गयी थीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को स्टेशन पहुंचने पर देखा गया कि वाराणसी जाने के लिए दूर-दराज से आने वाले यात्री पूछताछ केन्द्र से जानकारी लेने के बाद इधर-उधर भटक रहे थे। निराश होकर यात्री प्राइवेट साधनों से अधिक पैसा देकर वाराणसी जाने को विवश रहे। वहीं लंका बस स्टैंड पर निजी बसों व फुल्लनपुर मोड़ पर वाराणसी को जाने वाली रोडवेज बसों में चढ़ने के लिए भीड़ रही। ब्लाक के चलते एक तरफ जहां रेल यात्रियों की परेशानी बनी रही। वहीं रेल विभाग को गाजीपुर जनपद के इस रूट की निरस्त ट्रेनों से होने वाली आमदनी पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। अब 21 जनवरी से ब्लाक हट जाने के बाद पुन: निरस्त रूटों पर ट्रेनें चलने लगेंगी।


ब्लाक से इन ट्रेनों के रूट रहे परिवर्तित
वाराणसी-गाजीपुर रूट पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिये गये ब्लाक की वजह से 55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी को 20 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं 75115/75116 पैसेंजर ट्रेन को 17 जनवरी से 20 जनवरी तक के लिए निरस्त किया गया था। गाड़ी संख्या 65107/65108 सारनाथ एक्सप्रेस केवल सारनाथ तक के लिए परिचालन हो रहा। 


इसके बाद रक्सौल से आनंद बिहार को जाने वाली गाड़ी संख्या 14017 सद्भावना एक्सप्रेस को तथा 22324 गाजीपुर-कोलकाता को औड़िहार, जौनपुर से रवाना किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 11062 को 18 से 19 जनवरी तक औड़िहार, जौनपुर, जंघई होकर रवाना किया गया। बलिया पैसेंजर औड़िहार से ही वापस गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से होकर बलिया को लौटती रहीं। वहीं वाराणसी-मऊ रेलखण्ड पर 55135-36 तमसा पैसेंजर, 551091-92 सवारी गाड़ी, इलाहाबाद से आने वाली डेमू ट्रेन रद्द की गयी थी। इसी रूट पर चलने वाली 15007-08 कृषक एक्सप्रेस को मऊ से ही शार्ट टर्मिनेट करके वापस लखनऊ भेजा जा रहा है।

 
 '