Today Breaking News

Realme X50 5G-मास्टर एडिशन लॉन्च, मिलेगा डुअल सेल्फी कैमरा

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार Realme X50 5G को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है. ये कंपनी का पहला फोन है जो कंपनी के नए Realme UI पर चलेगा.

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार Realme X50 5G को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है. ये कंपनी का पहला फोन है जो कंपनी के नए Realme UI पर चलेगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा और फ्रंट में पिल शेप वाले मॉड्यूल में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. रियलमी ने Realme X50 5G का मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है.


Realme X50 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 25,800 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 30,900 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे पोलर वाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री कल यानी 9 जनवरी से होगी. वहीं Realme X50 5G मास्टर एडिशन को सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत CNY 3,099 (लगभग 32,000 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक और गोल्ड फिनिशिंग में उतारा गया है.

Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition के स्पेसिफिकेशन्स


चीन में इवेंट के दौरान नए Realme UI सॉफ्टवेयर की भी लॉन्चिंग की गई. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी कि Realme X50 5G पहला फोन होगा जो इस एंड्रॉयड 10 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर चलेगा. Realme X50 5G और Realme X50 5G मास्टर एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं. हालांकि मास्टर एडिशन में बैक की फिनिशिंग अलग है और ये केवल  12GB + 256GB वेरिएंट में आएगा.

डुअल सिम नैनो सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.57-इंच फुल-HD+ (100x2400 पिक्सल) LCD होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक रैम के साथ 2.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है. इसमें इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने के लिए कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Realme X50 5G के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 20X हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 12MP टेलीफोटो कैमरा, अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP टर्शरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए पिल शेप वाले कटआउट में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं. ये कैमरे 16MP और 8MP के हैं.

Realme X50 5G की बैटरी 4,300mAh की है और इसमें 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे 30 मिनट में ही बैटरी को 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, डुअल-मोड 5G (SA/NSA), NFC और डुअल-फ्रिक्वेंसी GPS का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में मौजूद है.


'