Today Breaking News

गाजीपुर: शेरपुर ग्राम प्रधान उपचुनाव में सात दावेदारों ने किया नामांकन, शांति देवी के मैदान में उतरने से मुकाबला हुआ रोचक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में पंचायत उप चुनाव के नामांकन प्रक्रिया होते ही गांव में सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर में रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए शुक्रवार को सात दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया।ब्लाक कार्यालय पर नामांकन कराने वालों में किरण देवी पति राजेश राम,विजुला पति लल्लन राय, शान्ति देवी पति रामाआधार राय, मीना पति आनन्द राय, कृष्णा पति संजय राय,सीमा पति युगेश गुप्ता,रानी वर्मा पति आशीष वर्मा हैं। अष्ट शहीदों के शेरपुर गांव में यह चुनाव बेहद प्रतिष्ठा परक माना जा रहा है। वही इस चुनाव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में नाम कमा चुके डॉ प्रशांत राय का अपनी मां को चेहरा बनाकर कूद पड़ना चर्चाओं में छाया हुआ है। 


वैसे तो सभी दावेदार अपना अपना राग अलाप रहे हैं लेकिन डॉ प्रशांत राय की माने तो ग्राम सभा में विकास को प्राथमिकता देते हुए आदर्श ग्राम पंचायत बनाना उनका मकसद है। एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने बताया कि 27 जनवरी को पर्चो की जांच, 28 जनवरी को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन एवं 3 फरवरी को उपचुनाव होगा। बता दें कि शेरपुर के निर्वाचित प्रधान मंजू राय की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। दूसरी तरफ मुहम्‍मदाबाद ब्‍लाक के रसूलपुर हबीबुल्‍लाह ग्राम पंचायत के ग्राम पद के लिए पांच महिला प्रत्‍याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
'