Today Breaking News

गाजीपुर: यूपी बोर्ड संस्कृत की परीक्षा में 2441 ने छोड़ी संस्कृत की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा हुई। संस्कृत में कुल 17 हजार 961 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 15 हजार 520 ने परीक्षा दी और 2441 ने परीक्षा छोड़ दी। शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान सचल दल अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। परीक्षार्थियों को गेट पर चेक करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। इसके अलावा उन्हें लगातार यह हिदायत दी जा रही है कि वह परीक्षा के दौरान किसी अनुसूचित साधन का उपयोग न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ केंद्रों पर थोड़ी-बहुत अनियमितता मिली जिसे दूर करने की हिदायत दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने बताया कि किसी परीक्षा केंद्र में कोई विशेष गड़बड़ी नहीं मिली। सीसी कैमरे से परीक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
 
 '