Today Breaking News

गाजीपुर: मनोज सिन्हा और MLC चंचल सिंह के बाद नंदगंज चीनी मिल को पुन: चालू कराने का संगीता बलवंत ने उठाया बीड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा और एमएलसी चंचल सिंह के बाद अब नंदगंज चीनी मिल को पुन: खुलवाने का बीडा़ सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने उठाया है। सदर विधायक ने विधानसभा नियम 301 के अंतर्गत नंदगंज चीनी मिल के मामले का उठाते हुए कहा कि यह चीनी मिल 25 वर्षो से बंद है जिसमे जनपद गाजीपुर के रोजगार के साधन एवं गन्‍ने की खेती दम तोड़ रही है। किसान हित में एक चीन मिल का पुन: चालू किया जाना अति आवश्‍यक है। विधायक संगीता बलवंत ने कहा कि करंडा क्षेत्र के गोसिंदेपुर से जमुआव तक गंगा नदी के किनारे 25 वर्ष पहले आधा-अधूरा बांध बनवाया गया था जो बाढ़ का पानी रोकने के लिए पर्याप्‍त नही है बाढ़ का पानी कई गांवों में भर जाता है और धन और जन की हानि होती है। उन्‍होने सरकार से मांग किया कि इस बांध को बनवा कर नुकसान को रोका जाये।

'