Today Breaking News

गाजीपुर: बच्चों के हाथों बनाए गए मॉडल देख लोग अचंभित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लौवाडीह आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथहीं में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विशिष्ट अतिथि पीयूष राय ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा देखकर लोग दंग रह गए। बच्चों ने डांसिग रोबोट बनाकर लोगो को प्रभावित किया। वायु प्रदूषण को कैसे कम किया जाय बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो में संदेश दिया।

इग्लू हाउस बनाकर बच्चों ने देखने वालों के मन को मोह लिया। रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बताकर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा लाल किला और ग्रामर ट्री, समास ट्री बनाकर लोगों को अचंभित कर दिया। मुख्य अतिथि सांसद श्री सिंह ने अभिषेक गुप्ता और सुशांत उपाध्याय को एनएसटीसी परीक्षा में सफल होने पर मेडल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और सूचना प्रद्योगिकी आज के समय में आवश्यक है। इससे प्रदूषण से लेकर अन्य समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक शक्ति का विकास होगा। उन्होंने विद्यालय में जिम के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। शशांक राय, श्यामराज तिवारी, रविद्र नाथ राय, दिवाकर राय, अजीत राय, शैलेंद्र राय, ओमप्रकाश राय, दुर्गा राय, सतीश राय, मानस मणि राय, राजेश मिश्रा, मनोज पांडेय, विनोद राय आदि रहे। आगंतुकों का स्वागत निदेशक भानुप्रताप राय व आभार प्रबंध निदेशक इंद्रसेन राय ने ज्ञापित किया।
'