Today Breaking News

गाजीपुर: न्याय के लिए विधायक वीरेंद्र यादव ने रामाशंकर यादव हत्याकांड की विधानसभा में उठाई आवाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने सोमवार को भूतपूर्व रामाशंकर यादव हत्‍याकांड का मामला विधानसभा पूरे दमदारी के साथ उठाया और न्‍याय की गुहार लगाई। विधायक वीरेंद्र यादव के प्रस्‍ताव का विधायक सुभाष पासी ने समर्थन किया। नियम 56 के अंर्तगत विधायक वीरेंद्र यादव ने विधानसभा में कहा कि 15 फरवरी को गहमर थाना क्षेत्र के चकवा गांव में दबंगो ने घर में घुसकर भूतपूर्व सैनिक रामाशंकर यादव और उनके परिवार के लोगो को जमकर मारापीटा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान मौत हो गयी। 
विधायक वीरेंद्र यादव ने सदन को बताया कि रामाशंकर यादव जो जीवन भर देश के सीमा पर रहकर देश की रक्षा किये अंतिम समय में उन्‍हे थानाध्‍यक्ष गहमर के लापरवाही के चलते उनकी मौत हो गयी और पूरा परिवार दबंगो के भय से कांप रहा है। उस क्षेत्र में आज भी जंगलराज कायम है। इस संदर्भ में विधायक वीरेंद्र यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि हमारे मांग पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने गंभीरता से विचार किया और उत्‍तर प्रदेश सरकार को मामले की छानबीन कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया। गहमर एसओ के खिलाफ जांचकर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया।

 
 '