Today Breaking News

गाजीपुर: दो गांवों के बीच हुए बवाल में 20 नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना  क्षेत्र के  सरैयां एवं कासिमपुर के ग्रामीणों के बीच शनिवार की सुबह हुए बवाल और मारपीट के मामले में 20 नामजद सहित 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमे सरैयां के प्रधान और कासिमपुर के पूर्व प्रधान भी शामिल हैं। वहीं छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरी रात बवालियों के यहां दबिश दिया गया, इससे ग्रामीणों में दहशत बनी रही। सुहवल प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा की तहरीर पर बवालियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने, जान से मारने की नियत सहित सात सीएल एक्ट की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 


मामले में सभी आरोपी फरार हैं जिन्हें पुलिस दबोचने के प्रयास में जगह-जगह दबिश दे रही है। शुक्रवार को पंचायत भवन में मूर्ति रखने एवं नाटक के रिहर्सल को लेकर हुए भारी बवाल के मद्देनजर पुलिस, पीएसी गांव में कैंम्प किए हुए है। दोनों गावों में शान्ति बरकरार है लेकिन तनाव अभी भी कायम है। बवाल को लेकर क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से मुश्‍तैद है। रविवार की सुबह सुहवल पुलिस व पीएसी की टीम ने पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने अपील किया। चेताया कि अब अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बवाल करने वालों को पुलिस पहचान कर कार्रवाई करने में सक्रिय रूप से जुट गई है।

'