Today Breaking News

गाजीपुर: बिरहा सम्राट विजय लाल यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व मंत्री विजय मिश्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद क्षेत्र के टड़वा गांव के निवासी बिरहा सम्राट विजय लाल यादव के पिता रामानंद यादव की सड़क हादसे में घायल होने के उपरांत इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके उपरांत पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्रा शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने उनके घर पहुंचे और उनके आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की। श्री मिश्र ने बताया कि स्‍व. रामानंद यादव जी का संपूर्ण जीवन एक सच्‍चे संत जैसा था उनके पुण्‍य कार्य हम सभी को जीवन भर प्रेरणा देते रहेंगे। श्री मिश्र ने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहने का वादा किया। इस मौके पर बंद्री, संदी श्रीवास्‍तव, पूर्व सभासद, गोपाल वर्मा, दीपक उपाध्‍याय, मयंक उपाध्‍याय, बब्‍लू यादव, त्रिवेणी यादव, संपत यादव, दीपक वर्मा आदि लोग थे।

 
 '