Today Breaking News

गाजीपुर: शीला सिंह ने बढ़ाया जिले का मान, मिला नेशनल अवार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूरे देश मे उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पंजाब राज्य के राजधानी अमृतसर के इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स मे तीन दिवसीय दूसरे नेशनल कांफ्रेस का आयोजन 2-4 फरवरी तक आयोजित किया गया। इसमे देशभर के 23 राज्यों के अलग-अलग जिले के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। यह आयोजन नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा किया गया था । इस आयोजन मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज शीला सिंह को शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डिस्ट्रिक्ट एजूकेशन आफिसर्स तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना, मोंगा व पंजाब डिप्टी डायरेक्टर रेखा महाजन ने नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । इन्होंने विज्ञान विषय को कला, पपेट व माडल के माध्यम से रोचक बनाकर पढाने की विधि को पीपीटी के माध्यम से बताया। बच्चो को शिक्षा के दौरान व्यवसायिक शिक्षा से जोड़कर रोजगार परक बनाने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट व मूर्ति कला से जोड़ने पर जोर दिया। जिसका समर्थन सभी राज्य के शिक्षकों ने किया। इस मौके पर संस्थापक संदीप ढिल्लों, नेशनल मोटिवेटर पंकज गौर, स्मृति चौधरी आदि उपस्थित रहे।


'