गाजीपुर: कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिला एडीएम से, जन समस्याओं से कराया अवगत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मिला। शहर के जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के संबोधन का पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया गया। शहर अध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वर्तमान समय में जो शहर के अधिकांश मुहल्ले कि सड़कों/गलियों में जल निगम के द्वारा सीवर पाइप लाइन का कार्य चल रहा है उसमें कार्यदाई संस्था के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने की वजह से मोहल्ला वासियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है कुछ वार्डों में “सीवर पाइप लाइन”का काम महीनों से चल रहा है वहां गलियां खोदकर छोड़ दी गई हैं या सीवर पाइप लाइन डालने के बाद केवल मिट्टी से पाटकर छोड़ दिया गया है जो की आमजन को आवागमन के लिए काफी कष्टकारी है।
अपर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को एक माह के अंदर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर दिए गए समय के अंदर आवश्यक कार्यवाही नहीं होती है तो शहर कांग्रेस कमेटी जन समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राम नारायण पांडे, अनिल कुमार राय एडवोकेट, शकुंतला यादव, इरफान खान, जियाउल हसन, प्रेम कुमार पाण्डेय, शाहबाज अहमद (जुबेर) अभय कुमार गुप्ता, काजी सूजाउद्दीन, शक्ति आनंद (मोनू) संजय राय, राकेश राय, मनीष कुमार राय,अनुराग पाण्डेय, हिमांशु श्रीवास्तव, काजीनियाज, मेहताब, शेरखान, ओमप्रकाश पाण्डेय, हरेंद्र यादव, माधव कृष्ण, सोना, संतोष कुमार राय, दीपक गुप्ता आदि लोग थे।
