Today Breaking News

गाजीपुर: दिल्ली से आई टीम ने केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का लिया जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल केन्द्र सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल 51 किमी लंम्बी करीब 1750 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित ताडीघाट मऊ रेल खंड परियोजना के विस्तारिकरण के तहत पहले चरण के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की अब तक की प्रगति रिपोर्ट का जाएजा लेने के लिए मंगलवार की देर शाम को रेलवे के तकनीकी सलाहकार समिति के चेयरमैन आर आर जगुआर , प्रोफेसर डाक्टर प्रेम जी कृष्णा ,सी पी एम विकास चंद्रा ,परियोजना के पीडी सत्यम् कुमार अपने मातहतों संग सीधे दिल्ली से सीधे सोनवल में बन रहे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन स्थल पर पहुचे। इसके बाद उनका काफिला गंगा नदी किनारे रेल कम रोड ब्रिज के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत गाजीपुर घाट स्टेशन स्थित पी एन डार के वर्कशाप के निरीक्षणोपरान्त रेलवे के अतिथि गृह में रेलवे के अधिकारियों, कार्यदायी संस्थान संग बैठक पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही चल रहे अन्य निर्माण कार्यों पर सन्तोष जताया । इस अवसर पर पी सी मोहराना,एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार मंम्गई,अमनदीप गोयल, अफरोज कापरा, एन एन साहू, जीपीटी के वाइस प्रेसीडेण्ट अश्वनी कुमार, गौतम सरकार, मनोज थपलियाल, अकबर जमाल, शहिर ,आब्दी, संदीप, विद्युत राव आदि मौजूद रहे ।इस मामलें में रेलवे के तकनीकी सलाहकार समिति के चेयरमैन आर आर जगुआर ने कहा कि सोनवल में बन रहे नये रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गये है, कहा कि गुणवत्ता में किसी स्तर पर समझौता नहीं होगा अगर शिकायत मिली तो जाचों-परांत निश्चित ही आगे की कार्यवाई की जायेगी, वहीं कहा कि रेल कम रोड ब्रिज का काम काफी संतोषजनक है, उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित यह पहले फेज की परियोजना अपने निर्धारित समय पर पूरा हो जायेगी ।


'