Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम पंचायत रसूलपुर हबीबुल्लाह एवं शेरपुर ग्राम प्रधान पद के लिए तैयारी पूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर हबीबुल्लाह एवं शेरपुर के ग्राम प्रधान उपचुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कराने के लिए रविवार की शाम ही सभी पोलिग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। दोनों गांवों में कुल 15 मतदान केंद्र और 38 बूथ बनाए गए हैं।

मतदान को लेकर पोलिग पार्टियां संबंधित स्टेशनरी, बैलेट पेपर, बैलेट बाक्स आदि सामग्री लेकर बस से बूथों के लिए रविवार की दोपहर रवाना हुईं। रसूलपुर हबीबुल्लाह की ग्राम प्रधान के निधन के चलते यह सीट रिक्त हुई है। यहां पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्राथमिक विद्यालय में दो, जूनियर हाईस्कूल परिसर में दो तथा सोनबरसा स्थित हरिजन प्राथमिक पाठशाला परिसर में बनाए गए एक बूथ पर मतदान होगा। कुल 2604 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


इस मौके पर आरओ अजय पालीवाल, एआरओ शैलेंद्र प्रकाश, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार कासिमाबाद, एडीओ पंचायत गंगा सागर कुशवाहा के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

33 बूथों पर होगा मतदान
भांवरकोल : ग्राम पंचायत शेरपुर के प्रधान पद पर हो रहे उपचुनाव में 33 बूथों पर मतदान होगा। पोलिग पार्टियों के रवाना होने तक एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार शिवधर चौरसिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एस के सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) किशोर कुमार सिंह मौजूद रहे। ग्राम पंचायत शेरपुर की ग्राम प्रधान का पद ग्राम प्रधान मंजू राय के निधन गत 24 जुलाई को होने के कारण रिक्त हुआ है। इस उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 20841 मतदाताओं वाली इस ग्राम पंचायत में सम्मिलित शेरपुर खुर्द, शेरपुर कला, धर्मपुरा, सेमरा, बच्छलपुर सहित कुल 12 मतदान केंद्रों पर कुल 33 बूथ बनाये गये हैं।


'