Today Breaking News

महिला थाने में परवान चढ़ा आठ साल पुराना प्यार, पुलिस ने करवाई प्रेमी जोड़े की शादी

मनीष और किरण एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. पुलिसवालों (UP Police) के हस्‍तक्षेप पर दोनों की थाने में ही शादी करा दी गई.
पुलिस कमिश्नरी लखनऊ के महिला थाने (Women Police Station) में 17 फरवरी को आपसी रजामंदी के साथ एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई गई. महानगर की रहने वाली किरण कनौजिया और बालागंज के मनीष कनौजिया की शादी महिला थाने में हुई. किरण कनौजिया बीटेक की छात्रा हैं तो ग्रेजुएट मनीष प्राइवेट नौकरी के साथ पढ़ाई कर रहा है.

आठ साल से एक-दूसरे को करते थे पसंद
करीब आठ साल पहले बालागंज के रहने वाला मनीष को अपने ननिहाल महानगर आने-जाने के दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाली किरण से प्रेम हो गया था. तमाम उतार-चढ़ाव के बीच यह संबंध पिछले आठ साल से बरकरार था. शादी की बात भी चलाई गई, लेकिन किरण के परिवार वाले इस रिश्ते पर राज़ी नहीं थे. वहीं, मनीष किरण से शादी के लिए अड़ा हुआ था. किरण के परिवार ने मनीष के खिलाफ लखनऊ के महिला थाने में अर्जी भी दे रखी थी. उसी मामले में मनीष और किरण 17 फरवरी को महिला थाने पहुंचा, लेकिन उसके साथ किरण भी थी. महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर शारदा चौधरी ने दोनों की कहानी सुनी.

थाना परिसर में ही हुई शादी
दोनों शादी के लिए राज़ी थे, इस पर किरण और मनीष के परिवारों को भी इंस्पेक्टर ने थाने बुला लिया. थोड़ी कहासुनी के बाद दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए. हालांकि, किरण के परिवार का कहना था कि शादी के बाद किरण को अपनी ससुराल यानी मनीष के घर में रहना होगा. किरण का परिवार उसे अपने साथ रखने को फिलहाल राज़ी नहीं हुआ. महिला थाना इंस्पेक्टर ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और दोनों परिवारों की सहमति से विवाद को सुलझाया गया और थाना परिसर में ही किरण मनीष की शादी करवा दी गई.

 
 '