पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा- 2022 में 351 सीटें जीतकर बनाएंगे सपा की सरकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. फतेहपुर नगर पालिका की चेयरमैन नज़ाकत खातून की बेटी की निकाह सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झाड़ू लगाना और जानवरों की सुरक्षा करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन उनकी सरकार ये दोनों काम नहीं कर पा रही है. इस दौरान उन्होंने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा दावा किया है. कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी के साथ समझौता नहीं करेगी. हालांकि उनका कहना था कि एडजेस्टमेंट तो हो सकता है, लेकिन समझौता किसी से नहीं होगा. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी अकेले दम पर 351 सीटें जीतकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. अपनी जान को खतरा बताने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब लोगों को सांड से डर लगता है तो उन्हें भी डर लगता है.