Today Breaking News

क्या UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं उल्टे-सीधे सवाल? IAS ने बताया सच

हिंदी मीडियम से यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS बनने वाले निशांत जैन ने साबित कर दिया कि हिंदी के छात्रों की काबिलियत अंग्रेजी मीडियम के छात्रों से कम नहीं होती है. आइए जानते हैं निशांत जैन के बारे में, साथ ही जानते हैं कैसा रहा उनका IAS इंटरव्यू का अनुभव.

निशांत जैन ने सिविल सेवा परीक्षा 2014 में दी थी. जिसमें उन्होंने 13वीं रैंक हासिल की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस परीक्षा से जुड़े कई राज खोले हैं.

उन्होंने बताया- 'अक्सर ऐसा माना जाता है कि जो उम्मीदवार यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं वह लगातार 20 से 22 घंटे पढ़ते रहते हैं, लेकिन ये सच नहीं है.


इस परीक्षा की तैयारी के लिए 7 से 8 घंटे की पढ़ाई काफी है. एक नॉर्मल इंसान इतने ही घंटे की ही पढ़ाई  कर सकता है. चाहे वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा हो या फिर किसी और विषय की.'

निशांत जैन ने बताया- 'मेरे मामले में अच्छी बात ये थी कि जब मैंने ग्रेजुएशन पूरी की थी उस दौरान फेसबुक और वाट्सएप इतना नहीं था. वहीं उस समय नॉलेज के लिए यूट्यूब पर भी ज्यादा वीडियो नहीं देखते थे. हम सारा ज्ञान किताबों से लेते थे.'


निशांत जैन ने यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए ' मुझे बनना है यूपीएससी टॉपर' के बाद 'रुक जाना नहीं' नाम  की एक किताब भी लिखी है.

उन्होंने  बताया- 'जब मैं मेरठ से दिल्ली आया था और यहां तैयारी कर पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी थी तो उस समय मैं प्रीलिम्स में ही फेल हो गया था. फेल होने के बाद निराशा और तनाव ने मुझे घेर लिया था. वो स्थिति मेरे लिए तनावपूर्ण रही थी, लेकिन उस स्थिति से दोस्तों, परिवार की मदद से उभरा. इसके बारे में मैंने एक किताब लिखने के बारे में सोचा.  जिसका नाम है 'रुक जाना नहीं'.

निशांत जैन बताया- 'यूट्यूब पर कई ऐसी वीडियो होती है, जिसमें IAS इंटरव्यू से जुड़े फर्जी सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है.


IAS इंटरव्यू में बहुत ही मीनिंगफुल सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे वीडियो फर्जी होते हैं. लोगों ने बस मन में वहम पाल रखे हैं '

'इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल ड्रेस में जाना जरूरी होता है. शुरू में आपसे आपके बैकग्राउंड के बारे में पूछा जाता है. इसी के साथ कई लोगों को गलतफहमी  होती है कि टॉपर्स को सारे सवालों के जवाब मालूम होते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.'


उन्होंने कहा- 'इंटरव्यू में नॉलेज का टेस्ट नहीं बल्कि पर्सनालिटी का टेस्ट होता है.  इंटरव्यू बोर्ड देखना चाहता है कि कहीं आप घबरा तो नहीं जाते या किसी बात पर  ओवररिएक्ट तो नहीं करते हैं.'

निशांत जैन ने बताया- 'जो उम्मीदवार हिंदी माध्यम से किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलती है. हालांकि अभी माहौल में बदलाव हो रहा है. आज सरकारी और गैरसरकारी संस्थानें हिंदी में पहले के मुताबिक अच्छे स्तर पर काम कर रही है.'
'