Today Breaking News

गाजीपुर: बृहद रोजगार मेला का आयोजन 1 मार्च को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला सेवा योजन अधिकारी ए.के. प्रजापति ने बताया कि 1 मार्च 2020 को राजकीय आईटीआई गाजीपुर में प्रातः 11 बजे से बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में 20 से अधिक कम्पनियॉ/नियोजन प्रतिभागी प्रतिभाग करेगी। जिसमें एस एल बी सर्विस प्रा0 लिमिटेड हरियाणा, मेक आर्गेनिक इण्डिया, लखनऊ, उ0प्र0 परिवहन निगम गाजीपुर, अंशिमा इण्टर प्राइजेज, जी फोर एस सिक्योर सलुशन इण्डिया नोएडा, कल्याणी सोलर पावर, रोहित इाईब्रिड सिड्स प्रा0 लि0 रौजा, वेल्सपन इण्डिया लि0 कच्छ गुजरात तथा वोन इण्डिया प्रा0लि0 गाजीपुर द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया जायेगा। 

नियोजक कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय बेबसाइट पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना पंजीयन ऑन-लाईन सेवायोजन पोर्टल पर करा कर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैशिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करके निर्धारित स्थान व समय पर आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है।

 
 '