Today Breaking News

Samsung ने लॉन्च किए S20 सीरीज के ये तीन शानदार स्मार्टफोन्स, यहां जानें कीमत

Galaxy S20 में आपको 4000 mAH तक की बैटरी मिलेगी, वहीं Galaxy S20 + में 4,500 mAH की बैटरी दी जाएगी.
काफी वक्त से चर्चित सैमसंग (Samsung) ने आधिकारिक तौर पर अपने S20 सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इनकी लॉन्चिंग सैन फ्रैंसिस्को में हुए एक इवेंट में की गई है. तीनों ही स्मार्टफोन में एक ही जैसे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इनके कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी जैसे फीचर्स के मामले में एक दूसरे से अलग हैं.

ये हैं फीचर्स
इस फोन में QHD (1,440x3,200 पिक्सल) रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 563ppi के साथ 6.2-इंच इनफिनिटी-O डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इन तीनो फोन 128 GB स्टोरेज के साथ 8 GB से 12 GB तक का RAM दिया गया है. Galaxy S20 में आपको 4000 mAH तक की बैटरी मिलेगी, वहीं Galaxy S20 + में 4,500 mAH की बैटरी दी जाएगी.

कैमरा है बेहद खास
सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें सुपर स्पीड डुअल पिक्सल AF और OIS के साथ 12MP वाइड एंगल सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और PDAF और OIS के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं. Galaxy S20 की कीमत 71,300 रुपये और Galaxy S20 + की कीमत लगभग 85,500 रुपये तय की गई है. 
'