Today Breaking News

UP Board Result 2020: डिप्टी सीएम ने बताया- कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020

UP Board Result Date 2020: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्यस्तरीय ऑनलाइन कंट्रोल रुम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सभी 7784 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले लगभग 56 लाख छात्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। डा. शर्मा ने कहा कि हर परीक्षा केंद्र और जिले में बने कंट्रोल रूम की निगरानी राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से होगी। यहां छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेक्स भी होगी। उन्होंने बताया कि इस बार से इंटर में एक विषय में फेल छात्र को कंपार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है। यह मुख्य परीक्षा के एक महीने बाद आयोजित होगी। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और रिजल्ट 24 अप्रैल तक घोषित होगा। 

उन्होंने बताया कि पहले बोर्ड परीक्षाओं में एक माह से अधिक समय लगता था। लेकिन इस बार हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में खत्म हो जाएगी। वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1660738 छात्र तथा 1361869 छात्राएं  एवं इण्टरमीडिएट के 1463390 छात्र तथा 1121121 छात्राएं शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए किये गये  प्रयासों के कारण गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2020 की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,69,980 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 18,658 कुल 1,88,638 परीक्षार्थियों की कमी हुई है।

'